You are here
Home > slider > LUST STORIES नेटफ्लिक्स पर हुई रिलीज, क्रिटिक्स से मिले अच्छे रिव्यू

LUST STORIES नेटफ्लिक्स पर हुई रिलीज, क्रिटिक्स से मिले अच्छे रिव्यू

Share This:

इन दिनों दर्शक फिल्म से ज्यादा वेब सीरीज को पसंद कर रहे हैं। और इसी को ध्यान में रखते हुए अनुराग कश्यप, दिबाकर बनर्जी, करण जौहर और जोया अख्तर जैसे डायरेक्टरों ने मिलकर लस्ट स्टोरीज के नाम से एक वेब सीरीज बनाई है जो हाल ही में नेटफ्लिक्स पर रिलीज भी हुई। इस वेब सीरीज को क्रिटिक्स से काफी अच्छे रिव्यू भी मिले हैं।

एक इंटरव्यू के दौरान अनुराग कश्यप ने फिल्म के बारे में बताया था कि लस्ट का मतलब ये नहीं है कि आपको स्क्रीन पर सेक्स दिखेगा या किसी को न्यूड दिखाया जाएगा। और ये बात फिल्म में सही साबित होती है, क्योंकि लस्ट को काफी अलग तरीके से इस फिल्म में दिखाया गया है। फिल्म में कियारा आडवाणी, विक्की कौशल, नेहा धूपिया, राधिका आप्टे और भूमि पेडनेकर मुख्य भूमिका में हैं।

इस वेब सीरीज को बॉलीवुड फिल्म जैसा ही ट्रीटमेंट दिया गया है। नेटफ्लिक्स पर रिलीज से पहले बॉलीवुड सेलिब्रेटीज के लिए फिल्म की स्क्रीनिंग भी रखी गई थी। लव, लस्ट और रिलेशनशिप की केमेस्टी काफी मजेदार है।

वहीं इस फिल्म के बारे में बात करते हुए जोया अख्तर ने बताया की इस फिल्म की कोई एक स्क्रिप्ट नहीं लिखी गईं हैं। चारों फिल्ममेकर्स ने अपने-अपने हिस्से की कहानी लिखी हैं और इत्तेफाक से चारों ही कहानियां इस तरह सामने आईं। इसके पीछे वजह ये है कि हमारे आसपास की दुनिया में इसी तरह से बदलाव हो रहे हैं। पहले महिलाएं लव और लस्ट के बारे में बात नहीं करती थीं, अब करने लगी हैं और करना भी चाहती हैं।

“लस्ट स्टोरीज” के टीजर को देखने से ही समझ आ रहा है कि इस फिल्म में एक साथ कई कहानियां चलती नजर आएंगी। इस वेब सीरीज में अनुराग कश्यप सेक्स को लेकर चले आ रहे स्टीरियो टाइप को तोड़ने की कोशिश करते नजर आ रहे हैं। अनुराग इसमें एक ऐसी लड़की की कहानी बता रहे हैं जो शादीशुदा है और अपनी जिंदी में सेटल है, लेकिन उसका अपने से छोटे लड़के से अफेयर हो जाता है। तो वहीं जोया अख्तर ने मिडल क्लास की एक ऐसी कहानी दिखाने की कोशिश की है जिसे अक्सर समाज में छिपाकर रखा जाता है।

Leave a Reply

Top