बलिया। उत्तर प्रदेश बलिया सिकन्दर पुर विधान सभा में शुक्रवार को जिलाधिकारी भवानी सिंह खंगारौत और पुलिस अधीक्षक श्रीपर्णा गांगुली ने ईद की तैयारियों और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते हुए अपनी पूरी बटालियन के साथ पैदल मार्च निकला।
पैदलमार्च के दौरान जिलाधिकारी समेत कई आला अधिकारी, पुलिस अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे। आप को बता दें कि बलिया से जुड़े कई ऐसे विधान सभा है जहा पूर्व में अनहोनी घटनाये हो चुकी है जिसे देखते हुए बलिया सिकन्दर पुर विधान सभा में शुक्रवार जिलाधिकारी भवानी सिंह खंगारौत और पुलिस अधीक्षक श्रीपर्णा गांगुली ने ईद के दिन किसी प्रकार की घटना न हो को लेकर अपनी बटालियन के साथ पैदल मार्च निकाल कर लोगो को सचेत किया।
पुलिस अधीक्षक श्रीपर्णा गांगुली ने बताया कि हमने सभी सरारती तत्वों को चिन्हित कर रखा है, जिन्होंने पहले भी विवाद उत्त्पन किया है उनके विरुद्ध भी कार्यवाही होगी, और अगर कोई ईद पर माहौल बिगाड़ने का प्रयास करता है तो उनके उपर कार्यवाही होगी, मुकदमा होगा, अगर जरुरत पड़ी तो गुंडा एक्ट, गैंगेस्टर एक्ट भी लगाया जायेगा।
हिंद न्यूज टीवी के लिए बलिया से अमित कुमार