भारतीय किसान संघ गाजीपुर शाखा द्वारा भड्सर के वेदविहारी पोखरा मार्ग की मरम्मत के लिए दो दिवसीय धरना जिला अध्यक्ष दुर्गेश कुमार के नेतृत्व में शनिवार को भड़सर चट्टी पर शुरू हुआ।
धरने को दया शंकर राय,वैभव सिंह,विपिन सिंह,श्रीकांत राय,राजेश सिंह,ईश्वरानंद शुक्ल,नागेश सिंह आदि लोगो ने संबोधित किया।इस मौके पर अनिल गोस्वामी,लल्लन राम,सुनील जैस्वाल,अर्जुन यादव,मुकेश वर्मा,वीरभान सिंह,वृजेश कुमार रामशंकर यादव,योगेंद्र पटेल,अखिलानंद पांडेय आदि लोग मौजूद रहे।सभा की अध्यक्षता शोभा चौरसिया एंव संचालन दुर्गेश कुमार ने किया।
पूर्ववर्ती सरकार से त्रस्त होकर जनता ने भारतीय जनता पार्टी की सरकार को सत्ता में वापसी कराई।लेकिन मौजूदा सरकार ने जनता के सामने विश्वाघात करने का काम किया चाहे जिले के सांसद मनोज सिन्हा हो या क्षेत्र के विधायक वीरेंद्र यादव हो,सड़क की मौजूदा दशा से बेपरवाह बने हुए हैं। भड़सर से वेदबिहारी पोखरा तक सड़क वर्तमान समय मे इतनी खराब हो चुकी है कि इस पर चलना खतरे से खाली नही है।मजबूर होकर हमें सड़क पर उतरना पड़ रहा है विगत 8 जून को जिलाधिकारी महोदय को सड़क मरम्मत के लिए पत्रक सौपा गया था,जिसका संज्ञान नही लिया गया।अगर फिर भी जिला प्रशाशन मामले को संज्ञान में नही लेती है तो मजबूरन संगठन के लोग सड़क जाम करने के लिए बाध्य होंगे।जिसकी पूरी जिम्मेदारी जिला प्रसाशन की होगी।-जिला अध्यक्ष दुर्गेश कुमार
हिन्द न्यूज टीवी के लिए गाजीपुर से सुनील सिंह की रिपोर्ट