You are here
Home > slider > उत्तर प्रदेश : कानपुर से लेकर देवरिया तक ईद की धूम

उत्तर प्रदेश : कानपुर से लेकर देवरिया तक ईद की धूम

Share This:

 मथुरा। ईद उल फितर का पर्व देश भर मे धूमधाम से मनाया जा रहा है। वहीं कान्हा की नगरी मथुरा शहर की शाही ईदगाह पर ईद उल फितर की नमाज अदा की गयी, हजारो की संख्या मे लोगो ने एक दूसरे के गले मिलकर ईद की बधाई दी। ईद के पर्व को लेकर जिला प्रसासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये है। आलाधिकारी ने शाही ईदगाह पहुँच कर मुस्लिम भाईयो को गले मिलकर बधाई दी है।

वहीं देवरिया जिले में ईद के अवसर पर लोगो ने देश की सलामती के लिए दुआ मांगी और एक दूसरे की ईद की बधाई दी सुबह से ही जिले की सभी मजिदो में ईद की नमाज पड़ने की तैयारी शुरू हो गयी थी ईद की नमाज पड़ी गयी नमाज के बाद  लोगो ने एक दूसरे से गले मिल कर  ईद की बधाई दी।

कानपुर के बजरिया स्थित बड़ी ईदगाह पर लाखों की तादात में नमाज़ियों ने एक साथ नमाज़ अदा की इस दौरान  ईदगाहों के पास सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद रही।  ईदगाह में एडीजी अविनाश चन्द्र, आईजी आलोक सिंह, डीएम सुरेंद्र सिंह ,एसएसपी अखिलेश कुमार और मंडलायुक्त सुभाष शर्मा व मेयर प्रमिला पांडेय मौजूद रहे जहां सभी ने ईद की सभी को बधाइयां दीं।
हिंद न्यूज टीवी के लिए मथुरा से राहुल, देवरिया से घनश्याम मिश्रा, कानपुर से राघवेंद्र सिंह की रिपोर्ट

Leave a Reply

Top