बस्ती के गिदही पावर हाउस से सीमेंटेड विद्युत पोल लादकर कलवारी थाना क्षेत्र के विसवां गांव जा रही ट्रैक्टर-ट्राली देर रात हाइवे पर अनियंत्रित होकर पलट गई।जिससे ट्राली पर खंभे के साथ बैठे तीन ग्रामीणों की मौके पर ही मौत हो गई,जबकि आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
दरअसल यह ग्रामीण सीमेंटेड विद्युत पोल लाने के लिए गांव के रामपाल का ट्रैक्टर-ट्राली लेकर बस्ती स्थित गिदही पावर हाउस आए थे।वहां से चार पोल ट्राली पर लादने के बाद ग्रामीण उस पर बैठकर गांव की ओर रवाना हो गए।देर शाम जैसे ही ट्रैक्टर ट्राली कोतवाली क्षेत्र के बड़ेवन ओवरब्रिज पर पहुंची तो अचानक अनियंत्रित होने की वजह से पलट गई।जिससे पोल के नीचे दबकर दिलीप(43),रामदौड़(50) और शोहरत(35) की घटना स्थल पर ही मौत हो गई।
वहीं मोतीलाल और 6 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर सीओ सिटी आलोक,कोतवाल सहित कोतवाली क्षेत्र के सभी चौकी प्रभारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए।उन्होंने घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया।
हादसे की सूचना दिवंगत और घायलों के परिजनों को दे दी गई है।ईमरजेंसी मे मौजूद डॉक्टर का कहना है कि सभी घायलो की स्थिति अब ठीक है,और उनका ईलाज चल रहा है।-सीओ सिटी
हिन्द न्यूज टीवी के लिए बस्ती से सतीश श्रीवास्तव की रिपोर्ट