हापुड के गांव ककराना में बच्चे के मामूली विवाद को लेकर मामला इतना बढ गया कि दो पक्षों में जमकर लाठी डंडे चले, इतना ही नहीं दोनों पक्षों के लोगों ने घरों में घुसकर महिलाओं के साथ भी मारपीट की। जिसमें कई महिलाओं सहित करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस भारी फोर्स के साथ गांव पहुंच गई और मामले की जांच में जुट गई है।
दरअसल, हापुड के थाना धौलाना क्षेत्र के गांव ककराना में गुरुवार को बच्चे के मामूली सी बात को लेकर दो पक्षों में झगड़ा हो गया था,मामले को पंचायत कराकर शांत करा दिया गया लेकिन,बीती रात को फिर से दबंगो ने पहले एक दूसरे पर लाठी डंडों से हमला किया, उसके बाद दोनों पक्ष ने एक दूसरे के घर मे घुसकर महिलाओं से साथ भी जमकर मारपीट की। इस विवाद में दोनों पक्षों से महिलाओं सहित आधा दर्जन अन्य लोग घायल हुए है, जिनका इलाज नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है।घटना की सूचना मिलते ही भारी पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई और मामले की जांच कर रही है। वहीं, ईद के त्योहार को देखते हुए पुलिस ने गांव में भारी पुलिस फोर्स को तैनात कर दिया है।
हिन्द न्यूज टीवी के लिए हापुड से सुनील गिरि