You are here
Home > slider > प्रदूषण से दिल्ली समेत कई राज्य परेशान, तीन दिन बेहद खतरनाक

प्रदूषण से दिल्ली समेत कई राज्य परेशान, तीन दिन बेहद खतरनाक

Share This:

पिछले दो दिनों से धूल के कारण दिल्ली-एनसीआर, उत्तर प्रदेश समेत कई इलाकों में लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। हालत ये है कि दिल्ली में ही कई जगहों पर प्रदूषण का स्तर इतना बढ़ गया है कि प्रदूषण नापने वाली मशीन भी फेल हो गई है।

3 दिन दिल्ली वालों पर भारी

दिल्ली में एयर इंडेक्स 431 दर्ज हुआ। ऐसे में अगले तीन दिन देश की राजधानी दिल्ली में रहने वाले लोगों के लिए बेहद खतरनाक माने जा रहे हैं। वहीं अगले तीन दिन तक पीएम 10 का स्तर खतरनाक लेवल पर बना रहेगा।

ग्रेटर नोएडा सबसे प्रदूषित

बात एनसीआर की करें तो यहां इस वक्त ग्रेटर नोएडा सबसे प्रदूषित है। यहां एयर इंडेक्स 500 रहा। वहीं नोएडा में एयर इंडेक्स 390, गाजियाबाद में 384, गुडगांव में 485 और फरीदाबाद में 317 दर्ज किया गया।

17 जून तक कंस्ट्रक्शन एक्टिविटी पर रोक

धूल से बढ़ने वाले प्रदूषण के चलते दिल्ली में 17 जून तक किसी भी तरह के कंस्ट्रक्शन एक्टिविटी पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है। वहीं पीडब्ल्यूडी और नगर निगम सड़कों की सफाई मैकेनिकल मशीनों से करेंगे। साथ ही मुख्य सड़कों पर झाडू नहीं लगाई जाएगी।

Leave a Reply

Top