You are here
Home > slider > भारत ने अफगानिस्तान को टेस्ट मैच में दी पारी और 262 रनों से मात

भारत ने अफगानिस्तान को टेस्ट मैच में दी पारी और 262 रनों से मात

Share This:

भारत और अफगानिस्तान के बीच ऐतिहासिक टेस्ट मैच बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया। इस टेस्ट में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। भारत ने अपनी पहली पारी में सारे विकेट खोकर 474 रन स्कोर बोर्ड पर लगाए।

वहीं इसके जवाब में अफगानिस्तान की टीम 109 पर ही ढेर हो गई। इसके बाद भारत को फिर से बल्लेबाजी के लिए मैदान पर उतरना था, लेकिन भारत ने अफगानिस्तान को फॉलोऑन दिया। जिसके बाद अफगानिस्तान को दौबारा बल्लेबाजी करनी पड़ी, लेकिन इस बार भी अफगानिस्तान की टीम कुछ खास नहीं कर सकी।

अपनी दूसरी पारी में अफगानिस्तानी की टीम 103 रनों पर ढेर हो गई और भारत ने ये टेस्ट 1 पारी और 262 रनों से बड़ी ही आसानी से जीत लिया। जहां भारत के लिए पहली पारी में सबसे ज्यादा 4 विकेट रविंद्र जडेजा ने निकाले, तो वहीं दूसरी पारी में आर. अश्विन ने भी अफगानिस्तान को सबसे ज्यादा 4 झटके दिए।

Leave a Reply

Top