You are here
Home > राज्य > उत्तरप्रदेश > भाजपा सरकार में सपा का नेता बना फर्जी राज्यमंत्री

भाजपा सरकार में सपा का नेता बना फर्जी राज्यमंत्री

Share This:

सहारनपुर। भाजपा सरकार में राज्यमंत्री बनने का इंतजार भाजपा के नेता लंबे समय से कर रहे है, ऐसे में सपा से एक नेता के द्वारा स्वयं को राज्यमंत्री बताते हुए सचिवालय का पास और सचिवालय का परिचय पत्र तथा प्रमुख सचिव के द्वारा जारी किया गया पत्र भी फेस बुक पर डाल दिया गया। जिसके वायरल होते ही भाजपा नेताओं में नाराजगी बढ़ गई और उन्होंने इसकी सत्यता परखी तो जांच में फर्जी निकला। भाजपा जिला अध्यक्ष के द्वारा जहां सोशल मीडिया पर जहां इसे फर्जी बताते हुए कार्रवाई का दावा किया गया है। वहीं, एसएसपी को भी इस बात से अवगत करवाकर मामले की जाँच कर कार्रवाई की बात की गई है।

सपा युवजन सभा में रामपुर विधान सभा के अध्यक्ष रहे कुँवर अम्मार अहमद निवासी चौक बड़तला शेखपुरा कदीम द्वारा स्वयं को एक वर्ष के लिए उत्तर प्रदेश सहकारी ग्रामोधोगिक कृषि यंत्र एवं अनाज दाल प्रशोधन आपूर्ति विपणन संघ निदेशक बनाते हुए राज्यमंत्री बनाये जाने का दावा किया है। जिसकी पुष्टि के लिए उसके द्वारा प्रमुख सचिव हरिराज किशोर के द्वारा जारी पत्र की प्रति भी डाली गई है। सचिवालय से प्राप्त गाड़ी का पास और परिचयपत्र की कॉपी भी डाली गई पोस्ट भाजपा नेता के बीच वायरल होते ही भाजपा नेता एसएसपी से मिले और फर्जी मंत्री बताते हुए मामले की जांच कर कार्रवाई की बात की।

 

[हिन्द न्यूज टीवी के लिए सहारनपुर से सुशील कपिल]

Leave a Reply

Top