You are here
Home > हरियाणा > गुरुग्राम: तबियत बिगडऩे से विदेशी महिला की जेल में हुई मौत

गुरुग्राम: तबियत बिगडऩे से विदेशी महिला की जेल में हुई मौत

Share This:

गुरुग्राम। गुरुग्राम जिले की भौंड़सी स्थित मार्डन जेल मे एक विदेशी महिला कीतबियत बिगडऩे से मौत हो गई। महिला की उम्र तकरीबन 38 साल थी। महिला को गुरुग्राम के सैक्टर 29 थाना पुलिस ने फारनर एक्ट 3,14 व 120 बी के तहत गिरतार किया था।

सोहना की भौंड़सी जेल हमेशा विवादों के कारण चर्चा मे रहती आई है। कभी मोबाईलों के मिलने के चलते तो कभी नशीला पदार्थ के मिलने से। इतना ही नही कई बार तो जेल के अन्दर से रंगदारी बसूलने और हत्या की सुपारी देने के मामले भी सामने आए हैं। ऐसे मे जेल प्रबन्धन एक बार फिर सवालों के घेरे मे है। दरअसल उज्बैकिस्तान की रहने वाली एक 38 वर्षीय महिला कैदी की मौत संदिग्ध परिस्थितियों में हो गई । जानकारी के मुताबिक महिला काफी लंबे समय से बिना पासपोर्ट और बीजा के गुरुग्राम मेें रह रही थी। जिसकी जानकारी गुरुग्राम पुलिस की सैक्टर 29 थाना टीम को लगी और इस महिला को गिरफ्तार कर लिया गया था। मगर महिला ये कहा जानती थी कि 5 दिनों में ही उसे अपनी जान से हाथ धोना पड़ सकता है। इस पूरी घटना के बाद जेल निरीक्षक द्वारा मजिस्ट्रेटी जांच के आदेश दे दिए गए हैं।

 

[हिन्द न्यूज टीवी के लिए गुरुग्राम से अभिषेक]

Leave a Reply

Top