मुरैना के खेडांकलां गांव में अपने खेतों को समतल कर रहे ग्रामीणों पर जंगली जानवर ने हमला कर दिया,जिससे दो भाई व एक भतीजे सहित तीन ग्रामीण घायल हो गये। जिन्हे कैलारस अस्पताल मे इलाज के लिये भर्ती कराया गया है ।
दरअसल,कैलारस के खेडांकलां गांव के गोपी बघेल (50 वर्ष) अपने भाई पतिराम बघेल(42वर्ष) और भतीजे नीरज बघेल (19 वर्ष) गुरहा नाले के पास अपने खेत को समतल कर रहे थे, तभी एक जंगली जानवर ने तीनों पर हमला कर दिया। तीनों ग्रामीणों ने भययुक्त होकर चीखना शुरू कर दिया इससे गांव वाले लाठी डंडे लेकर आ गये,लेकिन उससे पहले जानवर बाग में घुस गया । घायल ग्रामीणो को कैलारस अस्पताल ले जाया गया। जहां इलाज के बाद उन्हें घर भेज दिया गया । घटना की जानकारी मिलते ही वन अमला वहां पहुंच गया । हालांकि, ग्रामीणो का कहना था कि जंगली जानवर चीता था जो तेजी से हमलाकर भाग गया । वन अमला बाग मे तलाशी का काम कर रहा है ।
[हिन्द न्यूज टीवी के लिए मुरैना से गिरिराज शर्मा]