You are here
Home > slider > पीएम मोदी पहुंचे छत्तीसगढ़, देंगे ये बड़ी सौगात

पीएम मोदी पहुंचे छत्तीसगढ़, देंगे ये बड़ी सौगात

Share This:

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रायपुर एयरपोर्ट पहुंच चुके है। अब थोड़ी देर में नया रायपुर में स्थापित एकीकृत कमाण्ड एवं नियंत्रण केन्द्र पहुंचेगे। यहां पर देश को पहला इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर की सौगात देंगे। उनके स्वागत के लिए मुख्यंत्री रमन सिंह, मंत्री महेश गागड़ा समेत कई कैबिनेट मंत्री और बीजेपी नेताओं के साथ राज्य शासन के अधिकारी मौजूद थे।

वहीं पीएम मोदी आईआईटी भिलाई के स्थायी परिसर के निर्माण कार्य की आधरशिला रखेंगे। वहीं उम्मीद है कि ये 2020 तक बनकर तैयार हो जाएगी। पीएमओ की तरफ से जारी बयान के अनुसार मोदी अपने दौरे में आधुनिक और विस्तारित भिलाई इस्पात सयंत्र राष्ट्र को समर्पित करेंगे।

मोदी भारतनेट के दूसरे चरण के शुभारंभ के मौके पर पट्टिका का अनावरण करेंगें, जिससे ग्राम पंचायतों को भूमिगत आप्टिकल फाइबर नेटवर्क द्वारा संपर्क प्रदान किया जाएगा।

इसके साथ ही पीएम मोदी जगदलपुर और रायपुर के बीच हवाई सेवा को भी हरी झंडी दिखाएंगे। नए रायपुर स्मार्ट शहर का भी पीएम दौरा करेंगे और एकीकृत नियंत्रण केंद्र का उद्घाटन करेंगे।

Leave a Reply

Top