You are here
Home > slider > मौसम ने ली फिर करवट,धूल के आगोश में मिलेनियम सिटी

मौसम ने ली फिर करवट,धूल के आगोश में मिलेनियम सिटी

Share This:

गुरुग्राम की मिलेनियम सिटी कई दिनों से धूल के आगोश से भरी हुई है। आंधी आने के बाद से ही यहा का आसमान अभी तक साफ नही हो पाया है। अभी भी हवाओं में धूल के कण होने की वजह से लोगों को सांस लेने में परेशानी हो रही है।

आपको बता दें, कि कुछ दिनों पहले आई धूल भरी आंधी और गुरुग्राम में कंस्ट्रक्शन साइट्स पर नियमों की अनदेखी की वजह से पूरे शहर की हवा में धूल के कण तैर रहे है। 45 डिग्री तापमान में जहां चिलचिलाती धूप से लोग परेशान थे, वहीं अब धूल कण की चादर से साइबर सिटी के लोग परेशान नजर आ रहे है। खासकर बूजुर्ग और बच्चों को सांस लेने में दिक्कतें आ रही है।

वहीं क्षेत्रीय प्रदूषण अधिकारी जयभगवान का कहना है, कि बेशक से प्रदूषण विभाग नियमों की अनदेखी कर कंस्ट्रकशन करने वालों पर चालान का दावा कर रहा हो, लेकिन हकीकत तो यह है, कि बढ़ते प्रदूषण के स्तर को कंट्रोल करने में प्रदूषण विभाग नाकाम साबित हो रहा है। ऐसे में अगर समय रहते प्रदूषण विभाग ने कोई ठोस कार्रवाई नही की तो वह दिन दूर नहीं जब साइबर सिटी के लोग कई बिमारियों से ग्रस्त होकर अस्पताल में नजर आएगें।

हिन्द न्यूज टीवी के लिए गुरुग्राम से अभिषेक

Leave a Reply

Top