बस्ती|क्राइम ब्रांच की स्वाट टीम ने नगर पुलिस के सहयोग से एक डीसीएम से 1100 पेटी अवैध शराब बरामद की है। पुलिस के अनुसार बरामद शराब की कीमत तकरीबन एक करोड़ रुपये है। बरामद शराब को पंजाब से बिहार ले जाया जा रहा था।
क्राइम ब्रांच की स्वाट टीम के प्रभारी विक्रम सिंह को मुखबिर के जरिए सूचना मिली कि दोपहर में एक बजे के आस-पास हाइवे पर नगर थाने के फुटहिया चौराहे से अंग्रेजी शराब की अवैध खेप निकलने वाली है। यह हरियाणा के नंबर वाले डीसीएम पर लदी है। स्वाट टीम प्रभारी ने नगर थाने के प्रभारी निरीक्षक रामअशीष यादव को इसकी सूचना दी। दोपहर साढ़े 12 बजे के करीब नगर पुलिस और स्वाट टीम फुटहिया चौराहे के पास ओवरब्रिज के किनारे बताए गए डीसीएम का इंतजार करने लगे। तकरीबन एक बजे के करीब पुलिस टीम को वह डीसीएम फैज़ाबाद की ओर से आती नजर आई। पुलिस कर्मियों ने उसे रोका और डीसीएम की तलाशी ली। जिसमें भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद हुई। टीम ने ट्रक चालक समेत दो को पकड़कर डीसीएम के साथ नगर थाने ले आई। वहां शराब के पेटियों की गिनती हुई तो कुल 1100 पेटी अंग्रेजी शराब निकली। इनमें 52800 बोतलें थी। कुल 9504 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब के साथ पकड़े गए लोगों से पूछताछ की गई तो उन्होंने अपना नाम अनंत राम पुत्र भरथूलाल (ड्राइवर) निवासी बास आजमशपुर हिसार हरियाणा और किशन यादव पुत्र गुलाब चंद यादव निवासी डंवरपार बेलीपार गोरखपुर बताया। बताया कि वो पंजाब से शराब लेकर बिहार जा रहे थे। वहीं,अपर पुलिस अधीक्षक पंकज ने बताया कि बरामद अवैध शराब की कीमत एक करोड़ रुपये के करीब है।
[हिन्द न्यूज टीवी के लिए बस्ती से सतीश श्रीवास्तव]