भ्रष्टाचारियों के काले कारोबार से निपटने के लिए आरबीआई जल्द ही एक और चौंकाने वाला फैसला ले सकती है। बुधवार को आरबीआई की ओर से 100 रुपये के नोट को बदलने के संकेत दिए गए है। हालांकि, अभी यह साफ नही है, कि कब तक 100 के नये नोट बाजार में आ जाएंगे। खबरों के मुताबिक हो सकता है, कि 100 के नये नोटों का आकार पुराने नोट से छोटा होगा।
आपको बता दें, कि आरबीआई करेंसी डिपार्टमेंट के सीजीएम अजय मिचयारी ने रीजनल मीडिया वर्कशॉप में बताया, कि नोटों के बदलाव से सुरक्षा बढ़ जाती है। अभी तक 1000 व 500 सहित कई प्रकार के नोटों में परिवर्तन किया गया है। उसी प्रकार आने वाले समय में हमारी और से 100 के नोट में भी बदलाव की पूरी तैयारी हो चूकी है।