You are here
Home > slider > आप हैं धूल-आंधी से परेशान, तो जानें कब मिलेगी राहत

आप हैं धूल-आंधी से परेशान, तो जानें कब मिलेगी राहत

Share This:

दिल्ली-NCR समेत उत्तर प्रदेश के आसमान में धूल की ऐसी चादर लिपटी है कि सूरज भी दिन में धुंधला दिखाई दे रहा है। ऐसे में लोगों के लिए सांस लेना मुश्किल हो रहा है। वहीं नोएडा में तो हालात काफी खराब हैं। यहां बुधवार को पीएम का स्तर 11358 माइकोग्राम प्रति घन मीटर तक पहुंच गया।

वहीं मौसम विभाग का कहना है कि अगले तीन दिन तक दिल्ली-NCR में ऐसे ही हालात रहेंगे। दिल्ली में पीएम 10 का स्तर 981 और पीएम 2.5 का स्तर 200, नोएडा में पीएम 10 का स्तर 1135 और पीएम 2.5 का स्तर 444 है। साथ ही बात गाजियाबाद की करें तो यहां पीएम 10 का स्तर 922 और पीएम 2.5 का स्तर 458 है।

वहीं मौसम विभाग की मानें तो 16 जून के बाद दिल्ली-NCR के लोगों को धूल भरी आंधी से राहत मिल सकती है क्योकि मौसम विभाग का अनुमान है कि 16 जून से बारिश होगी।

Leave a Reply

Top