You are here
Home > राज्य > उत्तरप्रदेश > हापुड़ः बच्चों के खेलने को लेकर दो पक्षों में हुई फ़ायरिंग, दो घायल

हापुड़ः बच्चों के खेलने को लेकर दो पक्षों में हुई फ़ायरिंग, दो घायल

Share This:

हापुड़ जिले के सिटी कोतवाली क्षेत्र में बच्चों की मामूली कहासुनी को लेकर दो पक्षों में जमकर विवाद हुआ। जिसके चलते दोनों पक्ष की तरफ से एक दूसरे पर फायरिंग की गई । जिसमें एक महिला समेत दो लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए। फायरिंग की आवाज से इलाके में हड़कम्प मच गया। सूचना के बाद मौके पर पहुँची पुलिस ने घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया है।

दरअसल,हापुड़ जिले के सिटी कोतवाली क्षेत्र के रामपुर रोड पर स्थित मोहल्ला अलीनगर में एक ही समुदाय के दो पक्ष के बच्चो में बुधवार की देर शाम खेलने को लेकर झगड़ा हो गया। बच्चों ने घर पहुंचकर इसकी जानकारी अपने परिजनों को दी, जिसके बाद दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए। दोनों पक्षों में जमकर संघर्ष हुआ। शुरुआत में एक दूसरे पर पत्थर फैंकना शुरु किया फिरउसके बाद फायरिंग की। जिसमें एक 35 वर्षीय महिला के पैर में गोली लगने से घायल हो गई और एक व्यक्ति भी बवाल के दौरान घायल हो गया।फायरिंग के दौरान इलाके के लोगों में हड़कम्प मच गया।सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुँची पुलिस ने घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां, दोनों घायलों का इलाज चल रहा है। वहीं, महिला की स्थिति गम्भीर बनी हुई है। हालात को देखते हुए घटना स्थल पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। वहीं पुलिस अधिकारी मामले में कड़ी कार्यवाही की बात कर रहे है।

हिन्द न्यूज टीवी के लिए हापुड़ से सुनील गिरि

Leave a Reply

Top