देवरिया जनपद में एनडीआरएफ और जिला प्रशासन के आपदा विभाग के मास्टर ट्रेनेरों की टीम के साथ पुलिस ने बाढ़ में फसे लोगो को कैसे बाहर निकाला जाए,उसके लिए जनपद के ग्राम नरायनपुर के निकट गोरी नदी के तट पर मॉक ड्रील का आयोजन किया गया,इस मौके पर बाढ़ जैसी आपदा में इंसानी जिंदगी को मौत के मुँह से कैसे निकाला जाए,इस बारे में बारीकी से बताया गया,नदी के बीच भवर में नाव से एनडीआरएफ के जवानों ने बचाव कार्य का डेमो करके दिखाया बताया की आपदा की घड़ी में कैसे बचाव कार्य युद्ध स्तर पर किया जाता है।जिसमे पुलिस के साथ जिला प्रशासन के कर्मचारी भी अपना योगदान देते हैं,इस डेमो को देखने और समझने के लिए आस पास के गांव के लोग हजारों की सख्या में मौजूद रहे|
हिन्द न्यूज टी.वी के लिए देवरिया से घनश्याम मिश्रा की रिपोर्ट