जौनपुर केराकत कोतवाली क्षेत्र के लठेपुर गांव में बीती मध्यरात्रि के बाद ग्रामीणों ने एक पिक अप और एक मार्शल को गांव में आते हुए देखा,ग्रामीणों को पहले से ही कुछ सुराग था कि इस तरह के लोग इस एरिया में सक्रिय हैं।ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी।पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए मौके पर पहुँचकर पशु तस्करों को गिरफ्तार कर लिया।साथ ही इनकी मार्शल गाड़ी में भरे 4 बछड़े और 1 गाय को अपने कब्जे में ले लिया।पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम पिंटू निवासी बगथरी थाना गौराबादशाहपुर और दुसरे ने अपना नाम अफजल निवासी गंभीरपुर आजमगढ़ बताया।पुलिस ने दोनों पशु तस्करों को 3/5A/8 एक्ट व पशु क्रूरता अधिनियम के अंतर्गत जेल भेज दिया।
इस संबंध में पुलिस अधीक्षक शहर ने बताया कि केराकत पुलिस को सूचना मिली की पशु तस्कर आए हैं।तत्काल पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गांव में पहुंचकर पशु तस्करों को उनकी मार्शल गाड़ी सहित गिरफ्तार कर लिया गाड़ी में पीछे भरकर पशु तस्करी के लिए ले जाए जा रहे एक गाय और चार बछड़ों को भी बरामद किया।
हिन्द न्यूज टीवी के लिए जौनपुर से अभिषेक पाण्डेय की रिपोर्ट