You are here
Home > slider > उत्तर प्रदेश में घुसखोरी के आदि कर्मचारी,काम करने के लिए वन विभाग को चाहिए पैसे

उत्तर प्रदेश में घुसखोरी के आदि कर्मचारी,काम करने के लिए वन विभाग को चाहिए पैसे

Share This:

उत्तर प्रदेश के बलिया जनपद के दोकटी थाना क्षेत्र के लालगंज गाँव में एक बन्दर का आतंक इतना बढ़ गया था कि लोग घरों से निकलने में कतरा महसूस करते थे हाल यह था कि बंदर अभी तक 200 से अधिक लोगों को बुरी तरह से काट चुका है और वन विभाग को शिकायत करने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हो पाई है|बंदर को पकड़ने के नाम पर ग्रामीणों से पैसे मांगे जा रहे है पर ग्रामीणों की सूझबुझ से सरकारी व्यवस्था ताख पर रखकर ग्रामीणों ने बंदर को खुद पकडकर वन विभाग को सौंप दिया|

बंदर का आतंक 06 माह से अधिक समय से जारी था और वह घरों में घुसकर छोटे-छोटे बच्चों को काट लेता था।ग्रामीणों ने बताया कि एक ढाई साल के बच्चे को भी बंदर ने बुरी तरह काट लिया था,जिसका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।बच्चे पर हमला करने के बाद मंगलवार को बंदर फिर एक घर में घुस आया और दूसरे बच्चे को खरोंच मारकर चला गया।गांव में वह एक ही दिन में चार से छह बच्चों को काट रहा था।

हिन्द न्यूज टीवी के लिए बलिया से अमित कुमार

Leave a Reply

Top