भारत और अफगानिस्तान के बीच एकमात्र टेस्ट मुकाबला 14 जून से 18 तक बैंगलोर के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाने वाला है। जिसकी तैयारियों में दोनों ही टीमें करने लगी है। भारतीय टीम बैंगलोर के एम चिन्नास्वामी में पहुँच गयी है और पसीना बहा रही है जिसकी ताजी फोटो अभी सामने आयी है।
इंडियन प्रीमियर लीग के 11वें सीजन के बाद भारतीय टीम का यह पहला मुकाबला होगा। वहीं अफगानिस्तान के लिए यह पहला अंतरराष्ट्रीय टेस्ट मैच है। इससे पहले तक अफगानिस्तान को वनडे और टी20 खेलने की ही वरीयता प्राप्त थी, लेकिन अब टेस्ट में भी इन्हें वरीयता मिल गयी है।
भारतीय टीम के खिलाड़ी इस टेस्ट मैच के लिए पीछले दो दिनों से काफी पसीना बहा रहे है। वहीं अफगानिस्तान के राशिद खान से भारतीय टीम के बल्लेबाजों को बचकर रहना पड़ेगा, क्योकि आईपीएल में हैदराबाद की तरफ से खेलते हुए राशिद खान ने बेहतरीन प्रदर्शन किया था और हैदराबाद के लिए सबसे ज्यादा विकेट लिए थे। साथ ही भारतीय बल्लेबाजों को मुजीब उर रहमान से भी सर्तक रहने की जरूरत हैं। मुजीब उर रहमान ने भी किंग्स इलेवन पंजाब के लिए आईपीएल में खेलते हुए बेहतर गेंदबाजी का प्रदर्शन किया था। इससे पहले अफगानिस्तान के कप्तान असग़र स्टैनिकज़ई ने कहा है कि था की उनके स्पिनर, भारतीय स्पिन गेंदबाजों के मुकाबले बेहतर हैं।
ऐसे में आपको यहा ये बता दे की भारत की तरफ से रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव भारत की तरफ से गेंदबाजी करते नजर आएंगे। अब ऐसे में यह देखने वाली बात होगी की इस टेस्ट मैच में कौन किस पर भारी होगा।
अफगानिस्तान के खिलाफ भारतीय टीम
अजिंक्य रहाणे (कप्तान), रविचंद्रन अश्विन, शिखर धवन, रविंद्र जडेजा, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), करुण नायर, हार्दिक पांड्या, चेतेश्वर पुजारा, के एल राहुल, मोहम्मद शमी, ईशांत शर्मा, शार्दुल ठाकुर, मुरली विजय, कुलदीप यादव और उमेश यादव।