लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर बलिया पहुंचे सपा के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम ने मोदी को प्रधानमंत्री का चेहरा मानने से इंकार करते हुए कहा की आरएसएस तय करेगा की भाजपा के लिए प्रधानमंत्री का चेहरा कौन होगा।
वहीं सपा के राष्ट्रीय सचिव रमाशंकर विद्यार्थी ने अखिलेश यादव और बंगले के विवाद पर कहा की राज्यपाल ने भाजपा और मुख्यमंत्री को खुश करने के लिए चिट्ठी लिखी थी।
मौसम का मिज़ाज जितना गर्म है, उतनी ही गर्मी और तपन राजनैतिक पार्टियों में भी आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर दिखाई दे रही है।
पार्टी कार्यकर्ताओं से आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर चर्चा करने आए सपा के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम ने कहा की भाजपा के पास लोकसभा चुनाव के लिए कोई चेहरा है ही नहीं।
नरेश उत्तम ने पूर्व प्रधानमंत्री के दीर्घायु होने की कामना करते हुए कहा कि सपा ईवीएम के जरिए चुनाव करने के विरोध में है क्योंकि ईवीएम में बदलाव करने की गुंजाईश होती है, जिस पर न जनता को भरोसा है और न ही पार्टियों को।
[हिन्द न्यूज टीवी के लिए बलिया से अमित कुमार की रिपोर्ट]