You are here
Home > slider > जानिये कैसे, टॉयलेट साफ करने वाला बना,एयरलाइंस का मालिक

जानिये कैसे, टॉयलेट साफ करने वाला बना,एयरलाइंस का मालिक

Share This:

ब्रिटेन के एक शख्स ने सफलता की एक ऐसी कहानी लिखी है, कि आप सोच भी नही सकते। यह शख्स एक समय में प्लेन का टॉयलेट साफ किया करता था, लेकिन अब यह शख्स  खुद अपनी एयरलाइंस लॉन्च करने जा रहा है। इस शख्स का नाम काजी रहमान है।

आपको बता दें, कि काजी रहमान की एयरलाइंस का नाम फिरनास एयरवेज (Firnas Airways) है। फिरनास एयरवेज ब्रिटेन की पहली शरियत कानून पर चलने वाली एयरलाइंस होगी। इसका मतलब साफ है, कि इस एयरलाइंस में आपको इस्लाम के कानून के हिसाब से सुविधाएं मिलेंगी। साथ ही इस एयरलाइंस में आपको हिजाब पहनी एयर होस्टेस नजर आएंगी। काजी के अनुसार फिरनास एयरवेज जल्द ही अपनी पहली उड़ान भरेगी।

काजी रहमान का प्लान है, कि फिरनास एयरवेज के जरिये भविष्य में ब्रि‍टेन से यूएई, पाकिस्तान, बांग्लादेश के लिए सर्व‍िस दें। काजी रहमान 32 साल के है और एक बच्चे के पिता भी है। वे अपने परिवार के साथ 11 साल की उम्र में 1997 में ब्रिटेन आए थे। काजी रहमान को पहली सफलता उनकी परफ्यूम के बिजनेस सुन्नामस्क से मिली थी। इस समय काजी रहमान फिरनास एयरवेज 19 सीटर विमान को किराए पर देने में लगी है।

Leave a Reply

Top