You are here
Home > breaking news > मैनपुरी में भीषण हादसा, 17 की मौत दर्जनों घायल, यूपी सरकार देगी मुआवजा

मैनपुरी में भीषण हादसा, 17 की मौत दर्जनों घायल, यूपी सरकार देगी मुआवजा

Share This:

उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले के दन्नाहार थाना क्षेत्र से एक दुखद खबर आई है। यहां एक डबल डेकर टूरिस्ट बस अनियंत्रित हो गई और डिवाइडर से से टकराकर पलट गई। इस हादसे में अब तक 17 लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं दर्जनों घायल हैं।

एक टूरिस्ट बस बुधवार तड़के जयपुर से फर्रुखबाद जा रही थी, लेकिन बस अनियंत्रित हो गई और दन्नाहार थाना क्षेत्र के कीरतपुर चौकी के पास डिवाइडर से जा टकराई और बस पलट गई।

इस हादसे में 5 की मौके पर ही और 12 की अस्पताल में मौत हो गई। वहीं घायलों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। हालांकि, मैनपुरी एसपी ने अब तक 16 लोगों की मौत होने की पुष्टि की है। वहीं रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। क्रेन की मदद से बस को रोड से हटाया जा रहा है और मौके पर भारी पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है।

यूपी पुलिस कमीश्नर ने कहा है कि उत्तर प्रदेश सरकार मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख और घायलों को 50-50 हजार रुपये मुआवजा देने का ऐलान किया है।

Leave a Reply

Top