You are here
Home > breaking news > ट्रंप के साथ समझौते पर हस्ताक्षर कर बोले किम- दुनिया देखेगी बड़ा बदलाव

ट्रंप के साथ समझौते पर हस्ताक्षर कर बोले किम- दुनिया देखेगी बड़ा बदलाव

Share This:

उत्तरी कोरियाई नेता किम जोंग यून माने परमाणु निरस्त्रीकरण के लिए, अब पूरी तरह से बंद करेंगे परमाणु परीक्षण

डोनाल्ड ट्रंप और किम जोंग के बीच दो दौर की बातचीत के बाद दोनों ने साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस कर, समझौते पर हस्ताक्षर किए। किम ने कहा इस मुलाकात के बाद कहा की दुनिया आने वाले दिनों में बड़ा बदलाव देखेगी, वहीं ट्रंप ने ऐतिहासिक करार दिया है और व्हाइट हाउस आने का न्योता दिया।

सिंगापुर समिट में दोनों के बीच मुलाकात  से सफल रही है। संयुक्त बयान जारी करने के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने किम जोंग को व्हाइट हाउस आने का न्योता दिया। ट्रंप ने कहा कि किम बेहद क्षमतावान व्यक्ति हैं, इस मुलाकात के बाद हमारे बीच एक खास रिश्ता बना है। ट्रंप से मुलाकात के बाद किम ने कहा कि हमने बीती बातों को पीछे छोड़ने का फैसला किया है।

दोनों नेताओं ने समझौते पर हस्ताक्षर करने से पहले  दो दौर की बातचीत करी, साथ ही दोनों राष्ट्राध्यक्षों ने लंच भी साथ में किया। दोनों देशों के प्रतिनिधिमंडल की बातचीत के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि किम जोंग से उनकी बैठक उम्मीद से बेहतर हुई है। इसके अलावा दोनों नेता बैठक के बाद रिजॉर्ट के अंदर टहलते हुए भी दिखाई दिए।

सिंगापुर में ट्रंप और किम की महामुलाकात जारी ।  यह मुलाक़ात अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप और उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन के बीच हो रही है।

ट्रंप बोले निश्चित तौर पर किम को व्हाइट हाउस का निमंत्रण

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और उत्तरी कोरियाई नेता किम जोंग यून ने ‘व्यापक’ दस्तावेज पर किए हस्ताक्षर, किम ने कहा  दुनिया में ‘एक बड़ा बदलाव देगा दिखाई’

किम बोले जो बीता वो कल हमारे पीछे है।

ट्रंप बोले किसी की सोच से भी अच्छी रही मुलाकात

दो दौर की बातचीत हुई खत्म, ट्रंप बोले उम्मीद से बेहतर रही मुलाकात, थोड़ी देर में होगी शाइनिंग सेरेमनी

महामुलाकात के लिए अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप सेंटोसा द्वीप पहुंचे।

किम जोंग उन पहुंचे सेंटोसा द्वीप किम, अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के साथ एक शिखर सम्मेलन में लेंगे हिस्सा

Leave a Reply

Top