You are here
Home > slider > गौतमबुद्धनगरः सामान की डिलीवरी करने वाले ही बने चोर

गौतमबुद्धनगरः सामान की डिलीवरी करने वाले ही बने चोर

Share This:

जिला गौतमबुद्धनगर पुलिस द्वारा अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे निरन्तर अभियान में थाना फेस-3 द्वारा चैकिंग के दौरान एफएनजी की तरफ से दो शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तों के कब्जे से 40 किलोग्राम कॉपर व 50 हजार रूपये नगद बरामद किये गए हैं।

गिरफ्तार अभियुक्त हैं दीपनारायण महतो(पुत्र-शौंखी महतो,बिहार) और युसुफ(पुत्र-महमूद,दिल्ली).दोनों शातिर किस्म के अपराधी हैं,अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि उन्हें अपनी गाडी(DL 1AL Y7338) जिसे वो किराये पर चलाते थे,उससे उपरोक्त माल सी-161 सैक्टर-63 ओरविट लिमिटेड कम्पनी से दिल्ली जाना था,लेकिन अभियुक्तों की नियत में खोट आने के कारण उस माल को दोनों ने छुपा दिया और फेरी वालों को थोडा-थोडा कर बेच रहे थे।

जिसके सम्बन्ध में थाने में मामला पंजीकृत किया गया।फिलहाल गिरफ्तार अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।

 

हिन्द न्यूज टीवी के लिए नोएडा से हरीश तोमर की रिपोर्ट

Leave a Reply

Top