उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उंग ने अमेरिका राष्ट्रपति के साथ मिलकर एक ऐसे समझौते पर हस्ताक्षर किए, जिसकी बाते सार्वजनिक नहीं की गई। अब ऐसोसिएट प्रेस के हवाले से खबर आई है की उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उंग उत्तर कोरिया के परमाणु निरस्त्रीकरण के लिए मान गए हैं। साथ ही अमेरिका ने उत्तर कोरिया को ‘‘विशिष्ट’’ सुरक्षा गारंटी देने पर भी अपनी सहमती दर्ज कराई है।
इससे पहले कल ही उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग को अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप उत्तर कोरिया को पेशकश की कि यदि वह पूर्ण सत्यापित और अपरिवर्तनीय परमाणु निरस्त्रीकरण को स्वीकार करता है, तो अमेरिका उसे ‘‘विशिष्ट’’ सुरक्षा गारंटी देगा।
अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने कल ही कहा था कि अमेरिका पूर्ण परमाणु निरस्त्रीकरण के लक्ष्य को हासिल करने के लिए उत्तर कोरिया को ‘‘विशिष्ट’’ सुरक्षा गारंटियों की पेशकश करने के लिए तैयार है जो ‘‘ मौलिक तौर पर पहले से भिन्न होंगे। पोम्पियो ने कहा कि हम ऐसे कदम उठाएंगे जिससे उन्हें यह इत्मीनान हो सके कि परमाणु निरस्त्रीकरण कुछ ऐसा नहीं है जिससे उन्हें कोई नुकसान हुआ है। हालांकि उन्होंने कहा कि परमाणु निरस्त्रीकरण का लक्ष्य हासिल होने तक उत्तर कोरिया पर प्रतिबंध लगे रहेंगे।