जौनपुर में बीते कई माह से कलेक्ट्रेट परिसर में धरना प्रदर्शन और तमाम तरह के आंदोलन कर रही आंगनवाड़ी एवं सहायिका एसोसिएशन में उस वक्त खुशी की लहर दौड़ गई जब मुख्यमंत्री के साथ हुई बैठक में उनकी मांगों को मान लिया गया।
मुख्यमंत्री के साथ हुई बैठक से लौटी जिलाध्यक्ष एवं प्रदेश उपाध्यक्ष सरिता सिंह ने बताया कि आंगनवाड़ी एवं सहायिकाओं के मानदेय वृद्धि के संबंध में सहमति बन गई है। अब उनको संभावित मानदेय 9000 रुपये व सहायिकाओं को 4500 रूपये प्रतिमाह दिया जाएगा। इसकी घोषणा आंगनवाड़ियों और सहायिकाओं के लखनऊ में होने वाले सम्मेलन में बुलाकर किया जाएगा। वहीं आंदोलन कर रही आंगनवाड़ी एवं सहायिका एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री द्वारा उनकी मांगों को मान लिए जाने पर और आंगनवाड़ी बहनों पर लगे मुकदमे वापस लिए जाने पर खुशी व्यक्त की। मुख्यमंत्री ने साथ ही वादा किया है कि सभी को अप्रैल माह से बढ़ा हुआ मानदेय भी दिया जाएगा।
आपको बता दे कि आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों कई दिन से कलक्ट्रेट परिसर में अनिश्चितकालीन हड़ताल पर थी। आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने मांग की थी कि उनका मानदेय बढ़ाया जाए और अन्य विभागों का कार्य उनसे न कराया जाए। वही, मुख्यमंत्री के साथ हुई बैठक में मिले आश्वासन के बाद से आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त कर रही हैं।
हिन्द न्यूज टीवी के लिए जौनपुर से अभिषेक पाण्डेय