जौनपुर। नगर के प्रतिष्ठित डॉक्टर रजनीश श्रीवास्तव से पचास लाख रूपये की रंगदारी वसूलने वाले गैंग का मुख्य आरोपी को पुलिस के हत्थे चढ़ गया। पुलिस ने उसके पास से 38 लाख रूपये, एक पिस्टल और तीन कारतूस बरामद किए है। पुलिस को मिली इस बड़ी सफलता गदगद आईजी वाराणसी जोन ने पचास हजार और एसपी ने 25 हजार रूपये इनाम देने की घोषणा की है। वहीं,पीड़ित डाक्टर ने भी दो लाख रूपये नगद इनाम देने की घोषणा की है।
आपको बता दे कि जौनपुर के लाईन बाजार थाना क्षेत्र के मड़ियाहूं पड़ाव पर स्थित ईशा हास्पिटल के मालिक डाक्टर रजनीश श्रीवास्तव को अज्ञात बदमाशों ने बीते 26 मई को माफिया डॉन मुन्ना बजरंगी बताते हुए दो करोड़ रूपये की मांग की थी। डॉक्टर ने इतनी रकम देने से इंकार करने पर पचास लाख रूपये की मांग रखी।
वहीं, 28 मई को रंगदारी न देने पर डाक्टर की बेटी को जान से मारने की धमकी दी। डॉक्टर ने बिना पुलिस को इतला दिए पचास लाख रूपये बदमाशों को दे दिए। धीरे-धीरे यह बात सर्वजनिक होने पर पुलिस ने डॉक्टर पर दबाव बनाया तो डॉक्टर ने पहले 15 लाख रूपये रूपये देने की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने सर्विलांस के जारिए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया और उनके पास से रंगदारी से वसूल किए गए 8 लाख 90 हजार रूपये बरामद किए। बाद में डीजीपी उत्तर प्रदेश के निर्देश पर डॉक्टर ने दूसरी रिपोर्ट दर्ज कराते हुए पचास लाख रूपये वसूले जाने की बात कही।
एसपी के के चौधरी ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए लाईनबाजार, चंदवक, मुंगराबाद शाहपुर थाने की पुलिस और क्राईम ब्रांच टीम को गठित किया
वही शहर के अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार पाण्डेय ने बताया कि सभी टीमें जेसीज चौराहे पर मौजूद थी, इसी बीच मुखविर से सूचना मिली कि डॉ0 रजनीश से पचास लाख रूपये की रंगदारी वसूलने वाले गिरोह का मुखिया सिटी स्टेशन से किसी ट्रेन से भागने वाला है। सूचना मिलते ही सिटी स्टेशन के आसपास घेराबंदी कर दी गई। इसी बीच सैदनपुर गांव की तरफ से एक युवक स्कूली बैग लेकर स्टेशन की तरफ आता दिखा। पुलिस ने उसकी तलाशी ली तो उसके पास से एक 32 बोर पिस्टल तीन कारतूस और 38 लाख दस हजार रूपये बरामद हुए। वही पूछताछ में उसने अपना नाम सुधांशु सिंह उर्फ रिशू सिंह पुत्र वीरेन्द्र सिंह निवासी दमोदरा थाना रामपुर बताया। उसने यह भी कबूल किया है कि उसने अपने तीन साथियों के साथ एक योजना बनाकर डॉक्टर रजनीश से मुन्ना बजरंगी के नाम से पचास लाख रूपये वसूल किये थे।
हिन्द न्यूज टीवी के लिए जौनपुर से अभिषेक पाण्डेय