उत्तर प्रदेश के श्रम व सेवायोजन मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने सपा और बसपा गठबंधन के दीर्घायु न होने का दावा करते हुए कहा है कि लोकसभा चुनाव के पहले ही यह गठबंधन टूट जायेगा।
संवाददाताओ से बातचीत करते हुए मंत्री मौर्य ने कहा कि सपा व बसपा आपस मे लड़कर ही खत्म हो जाएंगे।यह मुद्दों पर आधारित गठबंधन नही है और मुद्दाविहीन गठबंधन कभी भी दीर्घायु नही होता।
मौर्य ने एक सवाल के जबाब में कहा कि भाजपा ने जाति व धर्म के बजाय विकास के मुद्दे पर चुनाव लड़ा था।विकास ही भाजपा की पहचान है और विकास को लेकर ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विश्व मे धमक है।
उन्होंने अपने सहयोगी मंत्री व सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर को नसीहत दी।विभाग की उपलब्धियों का उल्लेख करते हुए दावा किया कि योगी सरकार में रोजगार मेला के जरिये 70 हजार नौजवानों को नौकरी मिली है।
हिन्द न्यूज टीवी के लिए बलिया से अमित कुमार की रिपोर्ट