You are here
Home > slider > 12 जून को मुलाकात के लिए ट्रंप-किम पहुंचे सिंगापुर, बैठक पर लगी हुई है दुनिया की नजरें

12 जून को मुलाकात के लिए ट्रंप-किम पहुंचे सिंगापुर, बैठक पर लगी हुई है दुनिया की नजरें

Share This:

रविवार को अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग उन सिंगापुर में होने वाली अहम बैठक के लिए यहां पहुंच चुके हैं। इस मुलाकात पर पूरे विश्व की नजरें लगी हुई है। एयर फोर्स वन का एक सैन्य विमान ट्रंप को कनाडा से सिंगापुर लाया।

दरअसल, कनाडा में ट्रंप ने जी-7 देशों की एक बैठक में हिस्सा लिया था, जिसके बाद वो सीधा सिंगापुर पहुंचे। वहीं ट्रंप के आने के कुछ ही घंटे बाद जेट विमान में सवार होकर किम जोंग भी सिंगापुर पहुंचे।

वहीं इन दोनों नेताओं के बीच 12 जून यानि मंगलवार को बैठक होनी है। साथ ही इन मुलाकात को कवर करने के लिए सिंगापुर मे देश-विदेश के 3 हजार से ज्यादा पत्रकारों का जमवाड़ा लग गया है। हिंद न्यूज टीवी भी आपको यहां से जुड़ी पल-पल की अपडेट देता रहेगा।

Leave a Reply

Top