गुरुग्राम। उत्तर प्रदेश से लेकर हरियाणा में फिरौती की रकम वसूलने वाले एक एेसे गिरोह का भांडाफोड़ कर दिया है, जिसने गुरुग्राम पुलिस की नांक में दम कर रखा था। गुरुग्राम पुलिस के डीसीपी क्राइम सुमित कुमार ने दावा किया है कि इन्हीं दोनों बदमाशों ने फर्रुखनगर में व्यापारी पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाकर 5 लाख की फिरौती मांगी थी।
बताते चलें कि 18 अप्रैल को फर्रुखनगर राधे स्वीट्स के मालिक पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाकर 5 लाख की फिरौती मांगी गई थी। फरुर्खनगर पुलिस ने मामला दर्ज कर इसकी जांच क्राइम ब्रांच को सौंप दी। क्राइम ब्रांच बिलासपुर ने दोनों कुख्यात बदमाशों को दस जून को गिरफ्तार कर लिया। दोनों आरोपियों पर दर्जनों हत्या और लूट के मामले दर्ज हैं। डीसीपी ने बताया कि दोनों बदमाश जमानत पर जेल से बाहर आए हुए थे। डीसीप क्राइम सुमित कुमार ने बताया कि राधे स्वीट्स फरुखनगरए गुरुग्राम के मालिक पर फायरिंग करके 5 लाख रुपये की फिरती माँगने वाले मुख्य आरोपी संदीप डूमा व उसके साथी प्रवीण काला क अपराध शाखा बिलासपुरए गुरुग्राम की पुलिस टीम ने किया काबू।
डीसीपी ने बताया कि बिलासपुर क्राइम ब्रांच ने दोनों कुख्यात बदमाशों को गिरफ्तार करने के लिए जाल बिछाया हुआ था। 1 जून को पुलिस को सूचना मिली कि 5 लाख की फिरौती मांगने वाले दोनों बदमाश डाबौदा मोड़ पर किसी संगीन वारदात को अंजाम देने की फिराक में खड़े हैं। सूचना मिलते ही क्राइम ब्रांच ने दोनों को दबोच लिया। पुलिस पूछताछ में आरोपियों की पहचान संदीप उर्फ डुम्मा पुत्र धर्मबीर सिंह निवासी गांव डुम्मा, प्रवीण उर्फ काला उर्फ अड्डे पुत्र महेन्द्र सिंह निवासी जुडला, थाना फर्रुखनगर, जिला गुरुग्राम के रूप में हुई है। पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया कि पैसों की तंगी के कारण उन्होंने व्यापारी पर गोलियां चलाकर 5 लाख की फिरौती मांगी थी।
डीसीपी सुमित कुमार ने बताया कि पूछताछ में आरपियों ने हत्या, हत्या करने की कोशिश, लूट, डकैती व छीनाझपटी की लगभग 13 वारदातो को अंजाम देने का खुलासा किया है। इन वारदातों के मामले में दोनों आरोपी कई बार जेल भी जा चुके हैं और उनका जेल में व जेल से बाहर कई अपराधियों के साथ संपर्क भी है। डीसीपी ने बताया कि दोनों रिमांड पर लिया जाएगा ताकि हथियार बरामद किए जा सकें।
हिन्द न्यूज टीवी के लिए गुरुग्राम से अभिषेक