You are here
Home > slider > गुरुग्राम-उपचार के दौरान युवक की मौत, परिजनों ने जमकर किया हंगामा

गुरुग्राम-उपचार के दौरान युवक की मौत, परिजनों ने जमकर किया हंगामा

Share This:

गुरुग्राम। सोहना के सैनी अस्पताल में उपचाराधीन 32 वर्षीय युवक की उपचार के दौरान मौत हो गई। मृतक के परिवार वालों ने डाक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और लोगों को शांत किया।
जानकारी के अनुसार सोहना के सैनी अस्पताल में गांव रायसीना का रहने वाला 32 वर्षीय युवक मुनेश पुत्र मदनलाल को बीमारी के चलते 9 जून को भर्ती कराया गया था। लेकिन 1 जून को मुनेश की मौत हो गई। परिवार वालों ने अस्प्ताल के मालिक व डाक्टर लालचंद सैनी पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया है।
मृतक के पिता मदन लाल ने डाक्टर पर आरोप लगाते हुए बताया कि मुनेश को गलत इंजेक्शन दिया गया जो उसकी मौत का कारण बना। उन्होंने बताया कि रविवार की रात को मुनेश शौच करने के लिए बेड से उठा और फर्श पर गिर गया था। मुनेश फर्श पर दरा पडऩे से गिरा था। जिसे परिजनों ने उठाकर बेड पर लिटाया। डाक्टर लालचंद को सूचना दी गई। लालचंद ने मुनेश को इंजैक्शन लगाया। इंजेक्शन लगाने के बाद मुनेश को दौरे पड़ते गए और उसकी बार-बार दौरे पडऩे से मौत हो गई।  सोमवार की सुुबह मृतक मुनेश के परिजनों ने डाक्टर लालचंद पर इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। हंगामा की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस जब शव को ले जाने लगी तभी लोगों ने गाड़ी से नीचे उतार दिया और हंगामा करने लगे। लोगों को शांत करने में पुलिस को लगभग तीन घंटे लगे। सोहना सिटी थाना के कार्यवाहक प्रभारी एसआई ताराचंद ने बताया किया मृतक के परिजनों के बयान लिए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लिया है। बयान लेने के बाद ही शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा। उन्होंने जांच के बाद ही आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा।
हिन्द न्यूज टीवी के लिए गुरुग्राम से अभिषेक

Leave a Reply

Top