You are here
Home > slider > खुद भी सुरक्षित नहीं हैं महिला IAS, यौन उत्पीड़न की हुई शिकार

खुद भी सुरक्षित नहीं हैं महिला IAS, यौन उत्पीड़न की हुई शिकार

Share This:

हरियाणा में IAS ऑफिसर पर यौन शोषण का आरोप लगाने वाली महिला IAS ऑफिसर ने गाजियाबाद में प्रेस कॉन्फ्रेंस की।प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने अपने ऊपर हुए सभी उत्पीड़नों के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि उन्हें ईमानदार होने की सजा मिल रही है।सिर्फ अधिकारियों ने ही नहीं,बल्कि गाड़ी के ड्राइवरों ने भी उनके साथ गलत हरकतें की हैं।

पीड़िता IAS ने खास बातचीत में यह भी कहा कि वह सभी मामलों में पहले से कानूनी कार्रवाई चाहती थी और हाल ही में वो उत्पीड़न के मामले में FIR दर्ज कराने जा रही हैं।

महिला IAS का कहना है कि वह इमानदार थी, इसीलिए उन्हें इस तरह की सजा का शिकार बनाया गया।जहां-जहां वह तैनात रहीं,वहां-वहां अधिकारियों ने उनका उत्पीड़न किया। सार्वजनिक जगहों पर भी परेशान किया जाता था।उन्हें नौकरी तक नहीं करने दी जा रही है।

हिन्द न्यूज टीवी के लिए गाजियाबाद से रमन शर्मा की रिपोर्ट

One thought on “खुद भी सुरक्षित नहीं हैं महिला IAS, यौन उत्पीड़न की हुई शिकार

  1. आप फिर कोनसा अधिकारी हैं ?
    आप अपना पवर का इसतेमाल करो

Leave a Reply

Top