You are here
Home > slider > डॉनाल्ड ट्रंप के स्वभाव के कारण विफल हो सकती है, ट्रंप और किम की महामुलाकात

डॉनाल्ड ट्रंप के स्वभाव के कारण विफल हो सकती है, ट्रंप और किम की महामुलाकात

Share This:

अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनाल्ड ट्रंप और उत्तर कोरिया के सुप्रीम लीडर किम जोंग उन की इस मुलाकात पर पूरी दुनिया की निगाह टिकी हुई है। विश्व के हर कोने से इस मुलाकात को कवर करने के लिए तीन हजार से ज्यादा पत्रकार पहुंच चुके है। यह मुलाकात इसलिए भी काफी अहम है, क्योंकि इससे ही तय होगा कि दुनिया शांति की राह में आगे बढ़ेगी या परमाणु युद्ध की आग में झुलसेगी। लेकिन इस मुलाकात के सफल होने के ज्यादा चांस है नहीं, ऐसा हम इसलिए कह रहे है क्योंकि हाल ही मे अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप जी-7 शिखर सम्मेलन को कड़वे माहौल में छोड़कर चले आए थे।

जी-7  शिखर सम्मेलन से बीच में ही लौटे  अमेरिकी राष्ट्रपति ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा, “हम ऐसी गुल्लक की तरह हैं, जिसे हर कोई लूट रहा है।” उन्होंने कहा, “हम ऐसा नहीं कर सकते, हम कई देशों से बात कर रहे हैं, हम सभी देशों से बात कर रहे हैं, और यह रोकना ही होगा या हम उन देशों के साथ व्यापार को रोक देंगे, और यह काफी मुनाफा देने वाला जवाब होगा।”

उत्तर कोरिया के सुप्रीम लीडर किम जोंग उन अपने देश की आर्थिक स्थिती को बेहतर करने के लिए ही बातचीत के रास्ते पर आए हैं। ऐसे में अगर किम अमेरिका से व्यापार के लिए राजी हो भी जाते हैं तो उन्हे अमेरिका की शर्तों को मानना पड़ेगा। यहीं सबसे बड़ा कारण हैं, और सारा पेच भी यहीं आकर फसेगा। किम शर्तो को मानने से पीछे हट सकते हैं क्योकि किम किसी भी कीमत पर यह नहीं चाहेंगे की वो अमेरिका के सामने झुके।

अमेरिका के राष्ट्रपति का सिंगापुर से  वापसी का कार्यक्रम भी अभी से तय हो चुका है। अमेरिका के राष्ट्रुपति पहले ही कह चुके है की किम बातचीत के लिए कितना सीरियस है वो शुरूआत के 10 मीनट के भीतर ही पता चल जाएगा। ट्रंप अपने स्वभाव के कारण हमेशा चर्चा में रहते है। यही वजह है कि ट्रंप और किम की मुलाकात विफल हो सकती है।

Leave a Reply

Top