You are here
Home > slider > कानपुर-दोबारा मूल्यांकन की मांग को लेकर यूनिवर्सिटी में छात्रों का हंगामा

कानपुर-दोबारा मूल्यांकन की मांग को लेकर यूनिवर्सिटी में छात्रों का हंगामा

Share This:

कानपुर। सीएसजेएम यूनिवर्सिटी में हाल ही में बीएससी की परीक्षा परिणाम घोषित हुए जिसमे रिजल्ट का प्रतिशत बहुत कम होने से 50 प्रतिशत छात्र-छात्राएं फेल हो गए। जिसको लेकर छात्रों ने उत्तर पुस्तिकाओं का दोबारा मूल्यांकन करवाने को लेकर विश्वविद्यालय पर जमकर हंगामा काटा। देखते ही देखते सैकड़ों की संख्या में छात्र छात्राएं यूनिवर्सिटी गेट पर जमकर हंगामा करने लगे। हंगामे की सूचना पर पुलिस ने मोर्चा संभाला इस दौरान स्टूडेंट्स को काबू करने के लिए पुलिस को बल का भी प्रयोग किया ।
आपको बता दें कि यूनिवर्सिटी में बीएससी की परीक्षा में कई स्टूडेंट्स फेल हो गए थे, जिसको लेकर वह आज छात्र कुलपति से मिलने के लिए पहुंचे थे, लेकिन कुलपति नही मिले, जिसके बाद आक्रोशित छात्रों ने जीटी रोड जाम कर यूनिवर्सिटी गेट के बाहर जमकर नारेबाजी और हंगामा किया।  मामला बढ़ता देख सीओ कल्यानपुर समेत फ़ोर्स पहुंच गया, जहां पुलिस ने पहले स्टूडेंट्स को समझाया जब छात्र नहीं माने तो उन पर लाठीचार्ज भी किया जिसमें कई छात्र चोटिल भी हुए। छात्रों का कहना है कि बीएससी की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन सही ढंग से नहीं किया गया, इसलिए दोबारा मूल्यांकन होना चाहिए। वहीं इस मामले में अभी तक यूनिवर्सिटी के किसी अधिकारी ने कोई बात नहीं की है। एसपी वेस्ट संजीव सुमन ने बताया कि दोबारा मुल्यांकन की मांग को लेकर स्टूडेंटस यूनिवर्सिटी में हंगामा करने लगे उनको काबू करने के लिए हल्के बल का प्रयोग किया है, फिलहाल स्थिति सामान्य है।
हिंद न्यूज टीवी के लिए कानपुर से राघवेंद्र कुमार

Leave a Reply

Top