गाजीपुर की जिला पंचायत सभागार में उस समय सभी पत्रकार भौचक रह गए,जब उन्हें जिलाधिकारी के.बाला जी ने जिला कार्य योजना की बैठक से बाहर जाने का आदेश सुना दिया।शालीनता का परिचय देते हुए सारे मीडियाकर्मी पंचायत सभागार से बाहर निकल गए।
दरअसल रविवार को जिले के प्रभारी मंत्री बृजेश पाठक एंव केंद्रीय रेलराज्य व संचार राज्य मंत्री मनोज सिन्हा की उपस्थिति में जिला पंचायत सभागार में जिला कार्य योजना की बैठक बुलाई गई थी।जिसमे जिले के प्रसाशनिक अधिकारियों के साथ -साथ जिला पंचायत सदस्य उपस्थित थे।अभी बैठक शुरू ही हुई थी के डीएम के.बाला जी ने सदस्यों के इतर लोगो को जिसमे मीडिया कर्मी भी शामिल थे,सभागार से बाहर जाने का आदेश सुना दिया।जिसपर जिले के सारे मीडिया कर्मियों को ये बात नागवार गुजरी।
सारे मीडिया कर्मी सभागार से निकलने के बाद प्रेस कार्यालय पर एकत्रित हुए और उन्होंने ये आम सहमति से निर्णय किया की खबर बनाने मौके पर कोई नही जाएगा।कुछ देर के बाद पत्रकारों को मनाने सदर तहसीलदार,एस डीएम,सीडीओ कार्यलय पर पहुँचे लेकिन पत्रकारों ने जाने से साफ मना कर दिया।
पत्रकारों का कहना था कि इससे पहले भी जिला कार्ययोजना की बैठके हुआ करती थी लेकिन कभी कवरेज करने से मना तो नही किया गया तो फिर आज हमें क्यों मना किया गया।
साथ ही कहा कि जिला प्रशाशन अपनी हरकतों से बाज आए नही तो जिले के सारे पत्रकार आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।फिलहाल जिला गाजीपुर पत्रकार एसोशिएशन का चूनाव शांतिपूर्वक रहा।
हिंद न्यूज टीवी के लिए गाजीपुर से सुनील सिंह की रिपोर्ट