You are here
Home > अन्य > बच्चों को स्कूल न भेजने वाले मां बाप जाएंगे जेल

बच्चों को स्कूल न भेजने वाले मां बाप जाएंगे जेल

Share This:

अपने विवादास्पद बयानों को लेकर अक्सर चर्चा में रहने वाले उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने फिर एक विवादित बयान दिया है। प्रदेश के दिव्यांगजन सशक्तिकरण एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री ने कहा है कि सरकार द्वारा सभी सुविधा दिए जाने के बाद भी जो मां-बाप अपने बच्चों को स्कूल नहीं भेजते हैं, उनको चिंहित कर जेल भेजा जाएगा।

इससे पहले राजभर ने कार्यक्रम में दो सौ ट्राई साइकिल, दो सौ बैशाखी, 13 श्रवण यंत्र, दो ह्वील चेयर, 22 कृत्रिम अंग कैल्पर दिव्यांगों के बीच वितरित किए। उन्होंने कहा कि पांच साल तक के मूक बधिर बच्चों का ऑपरेशन कर दिया जाए तो उनमें सुनने और बोलने की क्षमता का विकास हो सकता है। उन्होंने कहा, ‘इसमें छह लाख रुपए खर्च आएगा। ऐसे दिव्यांग बच्चों के पूरे इलाज का खर्च सरकार उठाएगी। परिवहन निगम की बसों में दिव्यांगों को प्रदेश सरकार की ओर से फ्री सुविधा मिलेगी।’

पत्रकारों से बात चित में राजभर ने भाजपा सांसद सलेमपुर पर टिप्पणी करते हुए कहा की ट्रेन बाद में रोके पहले वह अपने बजट का मिला हुआ पैसे का जनता को हिसाब दे कि उन्होंने कहा खर्च किया है।

हिंद न्यूज टीवी के लिए देवरिया से घनश्याम मिश्रा

Leave a Reply

Top