एक तरफ चीनी मिल मालिकों का कहना है की जिस तरह से साल दर साल से गन्ने के दाम बढ़े है इस रफअतार से चीनी की किमत नही बढी है।इसी को आधआर बनाकर चीनी मिल घाटे का दावा करती हैं। इसी के कारण किसानो का भुगतान समय से नहीं हो पाता है।
और अगर किसानों की माने तो चीनी मिल मालिक घाटे के बहाने सरकार से फायदे लेते रहे हैं।चीनी मिल मालिक बाहर से सस्ती रौ शुगर मंगा रहे हैं। चीनी का पिछले साल से 36 फीसदी ज्यादा उत्पादन हुआ है सिर्फ उत्तर प्रदेश में।
आज हिन्द न्यूज टीवी ने की एक किसान से खास बातचीत।
हिन्द न्यूज टीवी पर गन्ना किसान से खुद सुनिए आखिर क्या है चीनी मिल के मालिकों की सच्चाई.