You are here
Home > अन्य > स्वास्थ्य के क्षेत्र में उत्तर प्रदेश ने लगाई बडी छलांगःनडडा

स्वास्थ्य के क्षेत्र में उत्तर प्रदेश ने लगाई बडी छलांगःनडडा

Share This:

केंद्रीय स्वास्थ्य एंव परिवार कल्याण मंत्री जे पी नड्डा ने कहा कि देश का स्वास्थ्य बहुत अच्छा है और हम बहुत तीव्र गति से कार्य कर रहे हैं । सरकार ने 2017 में ऐसी स्वास्थ्य नीति तैयार की जिससे रोगियों को सरलता और सुगमता से इलाज मिलता रहे।

दरअसल, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे पी नड्डा बलिया जिले के सहरस पाली गांव में नवनिर्मित अखंड ज्योति आई हॉस्पिटल व रजनीकांत केंद्र उद्घाटन करने पहुंचे। जहां मीडिया से बातचीत करते हुए कही कि भाजपा सरकार के बेहतर कार्यो की बदौलत स्वास्थ्य के क्षेत्र में कभी पिछड़ने वाला उत्तर प्रदेश ने बडी छलांग लगाई है । स्वास्थ्य के क्षेत्र में केंद्र सरकार की योजनाओं का उल्लेख करते हुए कहा कि केंद्र सरकार के कार्यो के नतीजे ज़मीनी धरातल पर परिवर्तन के रूप में दिखाई देंगे । स्वास्थ्य के क्षेत्र में नतीजे तुरंत नही आते, यह समझना चाहिये ।वर्ष 2022 तक देश के डेढ़ लाख स्वास्थ्य उप-केंद्र जच्चा बच्चा व टीकाकरण केंद्र से परिवार कल्याण व निरोगी केंद्र के रूप में तब्दील हो जायेंगे। वहीं,अखंड ज्योति आई हॉस्पिटल के द्वारा 4 वर्ष में बलिया से और 5 वर्ष में बिहार अंधेपन से मुक्त हो जायेगा । विश्व स्वास्थ्य संगठन की रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि देश टिटनेस, इयोस व बच्चों के ट्रकोमा रोग से मुक्त हो गया है और देश इस वर्ष लेप्रोसी व अगले वर्ष तक कालाजार रोग से भी मुक्त हो जायेगा। देश के मातृ मृत्यु दर के गिरावट के मामले में भी जबरदस्त छलांग लगाई है । दुनिया के देशों की तुलना में भारत मे मातृ मृत्यु दर में रिकॉर्ड गिरावट आयी है ।

वहीं यूपी सरकार के प्रवक्ता सिद्धार्थ नाथ सिंह ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रमुख सचिव एस पी गोयल के विरुद्ध सीबीआई जांच की मांग को खारिज करते हुए कहा कि अभिषेक गुप्ता ने अपनी शिकायत को वापस ले लिया है, ऐसे में अब यह प्रकरण समाप्त हो गया है । प्रवक्ता श्री सिंह  जो उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री भी हैं, से सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रमुख सचिव गोयल के दिए बयान के विरुद्ध शिकायत सीबीआई से जांच कराने की मांग की पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि कानपुर के एक अस्पताल में 5 लोगों की मौत पर चिकित्सा स्वास्थ्य मंत्री आशुतोष टण्डन ने जांच के लिये 5 सदस्य की कमेटी गठित की गई है ।उसकी रिपोर्ट आने के बाद इस मामले में उचित कार्रवाई की जायेगी ।सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के योगी सरकार पर उत्तर प्रदेश में स्वास्थ्य व्यवस्था बर्बाद करने के आरोप पर पलटवार करते हुए कहा कि योगी सरकार को अखिलेश सरकार से विरासत में जर्जर स्वास्थ्य व्यवस्था मिली है ।यदि सब कुछ ठीक होता तो इस समय स्वास्थ्य व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिये जी तोड़ प्रयत्न क्यों करना पड़ता ।उन्होंने दावा किया कि योगी सरकार स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार व विभाग में अनियमितता व धांधली को रोकने के लिये लगातार प्रभावी कदम उठा रही है। प्रदेश में 100 बेड के सभी अस्पताल में पाइप लाइन से ऑक्सीजन की आपूर्ति की जायेगी । दवाओं की खरीद में पारदर्शिता के लिये उत्तर प्रदेश मेडिकल परचेज कारपोरेशन बनाया गया है । एक्सपायरी दवाओं पर निगरानी का प्रबंध किया गया है । चिकित्सकों की उपलब्धता के लिये लगातार प्रयास किये जा रहे हैं ।

केंद्रीय स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्री जे पी नड्डा ने हर कार्य के लिये सरकार की तरफ देखने की प्रवित्ति के लिये अजीब तर्क देते हुए पाश्चात्य व वामपंथी विचारधारा को इसके लिये जिम्मेदार ठहराया। रजनीकांत केंद्र का शुभारंभ करते हुए कहा कि समाज मे निःस्वार्थ सेवा की हमारे देश मे परम्परा रही है , लेकिन पाश्चात्य व वामपंथी विचारधारा के आगमन के बाद विचार में बदलाव आया तथा लोगों की सोच बन गई कि हर कार्य सरकार ही करे ।

नीति आयोग के सीईओ शनिवार को उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में अपने पिता की स्मृति में खुले आई हास्पिटल के उद्घाटन के अवसर पर उपस्थित थे। उन्होंने कहा कि नीति आयोग की बैठक 17 जून को होनी है। इसमे देश के स्वास्थ्य व कृषि की स्थिति को लेकर बनाई जाने वाली योजनाओं पर चर्चा की जाएगी। उत्तर प्रदेश व बिहार के पिछड़ेपन को लेकर पूछे गए सवाल के जबाब मे नीति आयोग के सीईओ ने कहा कि उत्तर प्रदेश कई क्षेत्रों में तेजी से आगे बढ़ रहा है।लेकिन यहां स्वास्थ्य एवं न्यूट्रिशन के क्षेत्र में काफी कार्य होना बाकी है। यह पूछे जाने पर कि क्या नीति आयोग की बैठक में देश में किसानों की आत्महत्या को लेकर कोई चर्चा होगी अथवा किसान आत्महत्या न करें इसके लिए कोई योजना बनेगी। इस पर कहा कि वो सीएम की काफ्रेंस में इस बात को रखेंगे। अपने पिता की स्मृति में खुले आई हास्पीटल पर कहा कि वो चाहते है कि भारत को अंधमुक्त बनाने के लिए उत्तर प्रदेश के बलिया जिले से शुरू हुआ अभियान पूरे देश में जन अभियान बने।

 

[हिन्द न्यूज टीवी के लिए बलिया से अमित कुमार]

Leave a Reply

Top