बस्ती।यूपी में योगी सरकार के सराकारी अस्पतालों के अच्छे दिन अब भी नहीं आये है, हालात ऐसे हैं कि मरीजों को इस भीषण गर्मी में अपने घर से पंखा लेकर आना पड रहा है। ये चौकाने वाली तस्वीर बस्ती जिला के महिला अस्पताल की है। जहां हर एक बेड पर लेटे मरीज के तीमारदार खुद घर से टेबिल फैन लेकर आये हैं, क्योंकि सरकारी पंखे से निकल रही हवा उनके पास तक नहीं आती।
महिला अस्पताल में भर्ती मरीज गर्मी से इस कदर बेहाल हैं कि समझ नहीं पा रहे हैं क्या करें, राहत पाने के लिए कुछ मरीज घर से पंखा ले आए हैं तो कुछ अखबार या दफ्ती से हवा करते देखे जा रहे हैं। मरीजों के लिए वैसे तो आठ कूलर खरीदे जाने की बात कही गई है,लेकिन मौके पर एक भी नहीं दिख रहे हैं।पंखे कछुआ चाल से चल रहे हैं,
पिछले कई दिनों से अचानक मौसम के रुख में आए बदलाव ने सभी को बेहाल कर दिया है। सबसे अधिक समस्या अस्पताल में भर्ती मरीजों को हो रही है। महिला अस्पताल के जनरल वार्ड, सर्जिकल वार्ड में मरीज बेड पर गर्मी से बेहाल दिख रहे थे, तो उनके तीमारदार हाथ से पंखा कर राहत दे रहे थे। अधिकतर मरीज घर से पंखा ले आए हैं। मरीजों का कहना है कि गर्मी से लोग पसीने-पसीने हो रहे है । यहां न कूलर है और न लगे हुए पंखे ही ठीक से चलते है।वैसे, अस्पताल प्रशासन यह दावा कर रहा है कि गर्मी से निजात के पर्याप्त व्यवस्था है लेकिन,मौके से उपकरण गायब होने से समस्या बढ़ गई है। मुख्य चिकित्सा अधीक्षक,महिला अस्पताल, डा. एके सिंह ने फोन पर बताया कि वार्ड में लगे पंखे सही हैं, कुछ खराब थे, जिनको मरम्मत के लिए भेजा गया है। कूलर जो मंगाए गए थे, वह लगे हैं, कुछ टूटे थे, मरम्मत के लिए भेजे गए हैं। महिला अस्पताल में तैनात कुछ कर्मचारी तो मजे में हैं लेकिन, कुछ ऐसे हैं, जो गर्मी से बेहाल हैं और बिलबिला रहे हैं।
हिन्द न्यूज टीवी के लिए बस्ती से श्रीवास्तव