मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में बीती शाम आई तेज आंधी के साथ आधा घंटे हुई बारिश से एक निर्माणाधीन भवन की दीवार पीछे के मकान पर जा गिरी जिससे उसकी छत टूट गयी।जिसमें एक बच्ची की मौत के साथ 8लोग गंभीर रुप से घायल हो गए।
दरअसल, बीती शाम मौसम में अचानक से बदलाव के बाद तेज धूल भरी आंधी-तूफान के साथ बारिश भी हुई।जिसकी वजह से कई इलाकों में जगह-जगह बिजली गुल हो गई। हवाएं इतनी तेज गति से चल रही थी कि कई जगह के न सिर्फ पेड़ उखड गए बल्कि घरों की टिन की छत भी उड गई। ऐसे में मुरैना की नवोदय कालोनी गोपालपुरा में एक निर्माणाधीन भवन की दीवार नरेंद्र राठोर के मकान पर जा गिरी जिससे उसकी छत टूट गई। जिसमें हनुमंत तौमर की पत्नी बच्चों सहित सात अन्य लोग दब गए। घटना की जानकारी मिलते ही प्रभारी कलेक्टर एस के मिश्रा भी घटनास्थल पर पहुंच गए। इन सभी घायलों को मलबे से निकालकर जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया,जहां डाक्टरों ने बंटी भदोरिया की तीन माह की बेटी कनक को मृत घोषित कर दिया।अस्पताल में डाक्टरों ने बालक राघव सहित चार घायलो की गंभीर स्थिति को देखते हुये इलाज के लिये ग्वालियर रेफर कर दिया, जबकि अन्य घायलों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।
[हिन्द न्यूज टीवी के लिए मुरैना से गिर्राज शर्मा]