कैराना और भंडारा गोंदिया सहित 10 सीटों पर हुए उपचुनाव के दौरान EVM में खराबी देखने को मिली थी। वहीं अब चुनाव आयोग की टेक्निकल एक्सपार्ट टीम ने खराबी की वजह को ढूंढ निकाला है। जांच टीम ने अपनी रिपोर्ट चुनाव आयोग को सौंप दी है।
इस वजह से हुई EVM खराब
जांच के बाद रिपोर्ट में सामने आया है कि ज्यादा गर्मी और उमस में ज्यादा समय तक बगैर समुचित देखभाल के बाहर रहने की वजह से EVM और VVPAT में खराबी आई थी। चुनाव आयोग ने जांच के लिए 2 टीमों को इस काम में लगाया था, जांच के बाद सामने आया की ज्यादा धूप और गर्मी की वजह से EVM और VVPAT में लगे कॉन्ट्रास्ट सेंसर और लेंथ सेंसर का मिजाज बिगड़ गया था। वहीं जांच के दौरान ये भी पता चला कि VVPAT में जो कागज इस्तेमाल होता है वो नमी ज्यादा सोखता है, जिससे नमी मशीन के अंदर जाकर खराबी कर देती है और कागज का रोल भी भारी हो जाता है।
गौरतलब, है कि 28 मई को कैराना और भंडारा गोंदिया सहित 10 सीटों पर उपचुनाव कराए गए थे, जिसके बाद EVM खराब होने की बात सामने आई थी। वहीं चुनाव आयोग ने इस बात को स्वीकर करते हुए 30 मई को कैराना में फिर से चुनाव करवाए थे।