देर रात से मुंबई में रूक-रूक कर बारिश हो रही है जो अब तक जारी है। मौसम विभाग ने अगले 48 घंटे मुंबई में भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया था। वहीं अब मुंबई में तेज तो नहीं, लेकिन हल्की बारिश शुरू हो गई है। ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि यहां तेज बारिश हो सकती है।
वहीं इससे पहले मायानगरी मुंबई में 2 घंटे की तेज प्री-मॉनसून बारिश ने सड़कों पर सैलाब ला दिया था। क्या गाड़िया, क्या ट्रेने सबकी रफ्तार पर मानों ब्रेक लग गया हो। मुंबई की लाइफ लाइन कही जाने वाली लोकल ने भी दम तोड़ दिया था। वहीं वर्ली, अंधेरी, दादर, कांदिवली, घाटकोपर जैसे कई निचले इलाकों में लबालब पानी भर गया। वहीं इस बारिश ने बीएमसी के दावों को भी पानी-पानी कर दिया।