You are here
Home > slider > बिहार बोर्ड का कारनामा, 35 का पेपर दिए 38 नंबर

बिहार बोर्ड का कारनामा, 35 का पेपर दिए 38 नंबर

Share This:

हर साल की तरह इस साल भी बिहार बोर्ड अपने रिजल्ट में व्यापक पैमाने पर गड़बडिय़ो के चर्चा में बना हुआ है। इस बार के इंटर के रिजल्ट में जो गड़बड़ियां सामने आ रही है उसे सुनकर आप भी चौक जाएंगे।

इस बार इंटर के छात्रों को जो अंक पत्र दिया गया है, उसमें कुछ परीक्षाए ऐसी भई थी जिसमें छात्रों को 38 नंबर मिले जबकि परीक्षा सिर्फ 35 नंबर की थी। अब सभी छात्र अपने-अपने अंक पत्र को देखकर आश्चर्यचकित हैं।

छात्र संदीप राज के अंक पत्र में भौतिकी एवं रसायन विषय की थ्योरी की परीक्षा 35 नंबर की ली गई लेकिन अंकपत्र में उसे 38 अंक दिए गए हैं। छात्र ने बारा चकिया के एसआरएपी कालेज से परीक्षार्थी दी थी।

बिहार से ऐसे सैकड़ों मामले सामने आए हैं। ज्ञात हो कि जिले के रिजल्ट में हुई गड़बडिय़ों से छात्र परेशान हैं और वो आंदोलन पर उतर गए हैं। गुरुवार को उग्र छात्रों ने लालगंज में तीनपुलवा चौक को कई घंटे तक जाम रखा था तथा पुलिस के साथ झड़प भी की थी।

Leave a Reply

Top