You are here
Home > slider > मथुराः मंत्री श्रीकांत शर्मा ने किया रियलिटी चेक

मथुराः मंत्री श्रीकांत शर्मा ने किया रियलिटी चेक

Share This:

ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा पांच दिवसीय दौरे पर गृह जनपद मथुरा पहुंचे।उन्होने महावन तहसील के गांव में रात्रि प्रवास किया और लोगों की समस्याएं भी सुनी अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री की मंशा है कि सरकार की योजनाओं का लाभ नीचले स्तर पर जनता को मिले,किसी भी तरह की कोई लापरवाही मिली तो अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

क्या कुछ कहा:-

ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने कहा कि हम लोग सरकार की योजनाओं को जमीनी स्तर पर अंतिम व्यक्ति तक पहुँचा रहे है।उसी को लेकर यह चौपाल ग्राम स्वराज अभियान के तहत रात्रि प्रवास कार्यक्रम रखा गया है।केंद्र और प्रदेश की सरकार की योजनाओं को नीचे स्तर पर कितना लाभ जनता तक मिलता है,उसका एक रियलिटी चेक हम लोग कर रहे हैं।क्योंकि प्रदेश में हमारी 14 महीने की सरकार है,पूर्व सरकार में ग्राम स्तर पर कोई काम हुआ नहीं है।

हम अभिनंदन करेंगे प्रधानमंत्री जी का जिन्होंने गरीबों तक योजना पहुंचाई है।गरीब के उत्थान के लिए 4050 का एलपीजी कनेक्शन मुफ्त में गरीबों को मिल रहा है।जो एपीएल है उन्हें ₹50 की आसान किस्तों पर कनेक्शन दिया जा रहा है।

हिन्द न्यूज टीवी के लिए मथुरा से राहुल खरे की रिपोर्ट

Leave a Reply

Top