कांग्रेस को चुनाव आयोग से एक बड़ा झटका लगा है। कांग्रेस ने चुनाव आयोग से शिकायत की थी कि मध्य प्रदेश में मतदाता सूचियों में भारी पैमाने पर गड़बड़ी है, जिसको चुनाव आयोग ने जांच के बाद गलत साबित कर दिया है। ऐसे में मध्य प्रदेश में चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस को झटका लगा है।
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमल नाथ ने 3 जून को गड़बड़ी को लेकर शिकायत दर्ज कराई, जिस पर आयोग ने गड़बड़ी वाले विधानसभा क्षेत्रों नरेला, होशंगाबाद, भोजपुर और सिओनी मालवा में मतदाता सूचियों की विस्तृत जांच कराई।
वहीं शुक्रवार देर शाम आयोग की तरफ से कांग्रेस को भेजी गई जांच रिपोर्ट में कहा गया है कि शिकायत के आधार पर गठित जांच दलों ने राज्य के 4 विधानसभा क्षेत्रों में मतदाता सूचियों का निरीक्षण किया, जिसमें उन्हें गड़बड़ी जैसी कोई बात नहीं मिली है।