गुरुग्राम। साइबर सिटी की मार्डन भोंडसी जेल कैदियों के पास मोबाइल मिलने के कारण अक्सर विवादों में रही हैं। विवादों से अब भी भोंडसी अपना पीछा नहीं छोड़ पा रही हैं। ताजा मामला, जेल की सुरक्षा में तैनात एक एसपीओ, विशेष पुलिस अधिकारी के पास से तलाशी के दौरान अफीम और चार मोबाइल बरामद हुए हैं। बताते चलें कि पथरेड़ी का रहने वाला पूर्व फौजी विनोद कुमार भोंडसी जेल में विशेष पुलिस अधिकारी के पद तैनात था।
जेल प्रशासन को सूचना मिली कि विनोद कैदियों को नशे की चीज और मोबाइल सप्लाई कर रहा है।सूचना मिलते ही जेल प्रशासन हाई अलर्ट हो गया। शुक्रवार देर शाम जब विनोद ड्यूटी पर आया तभी उसकी तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान विनोद के कब्जे से चार मोबाइल फोन बरामद हुए। जेल अधीक्षक जेके छिल्लर ने इसकी सूचना पुलिस को दी।
जेल अधीक्षक ने बताया कि विनोद की जेब से तीन मोबाइल बरामद किए गए, इसके अलावा एक मोबाइल आरोपी ने अपनी जुराब में छिपा रखा था। गहन तलाशी के दौरान आरोपी के कब्जे से 20 ग्राम अफीम भी बरामद की गई।
जेल अधीक्षक जेके छिल्लर ने इसकी सूचना भोंडसी थाना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही भोंडसी थाना प्रबंधक उमेश कुमार अपनी टीम के साथ भोंडसी जेल पहुंच गए। थाना प्रबंधक उमेश कुमार के मुताबिक पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस ने एसपीओ केखिलाफ एनडीपीएस एक्ट व जेल अधिनियम के तहत मामला दर्जकर उसे गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अब इस बात की भी छानबीन कर रही है कि अफीम कहां से आई और किस कैदी को पहुंचानी थी। उन्होंने कहा कि आरेापी से पूछताछ के बाद पुलिस पूरे नेटकवर्क का खुलासा करने का प्रयास करेगी।
हिन्द न्यूज टीवी के लिए गुरुग्राम से अभिषेक