‘अंतराष्ट्रीय योग दिवस 2018’ को सफल बनाने के लिए आयुष मंत्रालय भारत सरकार द्वारा नगर पालिका पार्क हापुड मे निःशुल्क 21 मई से 21 जून तक योग शिविर के 20 वे दिन 230 साधकों ने योग साधकों की संख्या और भी अच्छे से बढ़ती जा रही है। इस योग शिविर का आयोजन उ०प्र० योग एसोसिएशन के द्वारा संचालित किया जा रहा है।
आयोजन के प्रभारी प्रमुख शिक्षक डॉ.यश पाराशर सहायक, शिक्षक भावना चौधरी, राकेश बजरंगी व राहुल कुमार भारती के साथ अंतराष्ट्रीय योगासन खिलाड़ी समरजीत तेवतिया राहुल राज चेतन कुमावत के प्रशिक्षण मे यह वर्ग चल रहा है। इस आयोजन को सफल बनाने के लिए ‘विद्या भारती विश्व हिन्दू परिषद’ व बजरंग दल पूर्व छात्र परिषद्, क्रीड़ा भारती संस्कार भारती सेवा, भारती भारत विकास परिषद् माधव, भारत विकास परिषद्, सृजन विश्व आयुर्वेद परिषद्, के प्रमुख कार्यकर्ताओं के लोगों ने योगाभ्यास का आनन्द लिया। आयोजन मंडल सुँधाशु महेश्वरी, विकास अग्रवाल, तरूण बाटला, सुधीर अग्रवाल, अमित कौशल, मनोज आत्रे, नवीन सिंघल, विनोद प्रदीप, सजल गुप्ता, सचिन गर्ग, सुनील, डॉ धन्वन्तरि त्यागी, विशाल मित्तल सभी के सहयोग द्वारा शिविर का आगाज भव्य रूप ले रहा है