बदायूं जिले के थाना सिविल लाइंस के गांव लखनपुर के जंगल में आठ नवजात शिशुओं के भ्रूण मिले हैं। इस घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।भ्रूण मिलने की सूचना पर पुलिस कप्तान अशोक कुमार सहित जिले के आला अधिकारी मौके पर पहुचें।हजारों की संख्या में पड़ोसी गांवों के लोगो की भीड़ मौके पर जुट गई।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मौके पर मिले भ्रूणों की संख्या आठ बताई जा रही है जबकि का कहना है कि वहां केवल एक या दो भ्रूण है।
आशंका जताई जा रही है कि यह शव अवैध रूप से गर्भपात करने वाले किसी नर्सिंग होम से ला कर यहां फेंके गए है।पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेजे हैं।मौके पर किसी गाड़ी के पहियों के निशान भी पाये गए हैं।एक नवजात बच्ची का भ्रूण और अन्य पॉलीथिन बैग में कुछ कपड़े,और मांस के सड़े हुए लोथड़े भी के साथ पड़े मिले है।
एएसपी जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि नवजात के भ्रूण की संख्या एक या दो हो सकती है।सही संख्या का अनुमान पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही लगेगा क्योकि अधिकांश भ्रूण/शव सडी-गली अवस्था में मिले हैं।पुलिस का कहना है कि मामले में मुकदमा दर्ज कर छानबीन की जाएगी और जो भी अस्पताल दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ कडी कार्रवाई की जाएगी।
हिन्द न्यूज टीवी के लिए बदायूं से आशु बंसल की रिपोर्ट